News

स्वामी कैलाशानंद गिरी ने किया नूतन ओजस हाॅस्पिटल के आईसीयू का उद्घाटन

विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे मरीजों का ईलाज-दीपक अग्रवाल

हरिद्वार। नूतन ओजस हाॅस्पिटल आईसीयू का उद्घाटन निंरजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज व मेयर अनिता शर्मा ने फीता काटकर किया। अस्पताल में आईसीयू सेवा के साथ-साथ दूरबीन द्वारा आपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किए जाएंगे। प्रबंधक दीपक अग्रवाल, डा.नूतन अग्रवाल, यूरो लाॅजिस्ट डा.अनुराग गर्ग, डा.विनीश, डा.एसके गुप्ता चौबीस घंटे रोगियों को सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरी एवं मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं। चिकित्सक रोगियों के जीवन में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम हैं। चिकित्सक सेवा के रूप में भी जाने पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि सराय रोड़ सब्जी मण्डी के ओजस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं अवश्य ही लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। छोटी से छोटी बीमारी को त्वरित चिकित्सक को दिखाना चाहिए। जिससे चिकित्सक सही समय पर इलाज कर सकें। प्रबंधक दीपक अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में आईसीयू की सेवाएं प्रारंभ कर दी गयी हैं। ऑपरेशन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम चैबीस घंटे अस्पताल में उपलब्ध रहेगी। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सक भी मरीजों को परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। निम्न वर्गो के लिए दवाई का खर्च, ईलाज भी कराया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा चलायी गयी आयुष्मान योजना का लाभ भी मरीजों को मिल सकेगा। डा.नूतन अग्रवाल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी, मेयर अनिता शर्मा सहित सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नूतन ओजस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है।

Back to list