News

#ग्रेटरनोएडा के विजय पथिक स्टेडियम में आयोजित सॉफ्ट टेनिस इंटरनेशनल चैंपियनशिप के शुभारंभ कार्यक्रम में पूज्य निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज

🌺 #ग्रेटरनोएडा के विजय पथिक स्टेडियम में आयोजित सॉफ्ट टेनिस इंटरनेशनल चैंपियनशिप के शुभारंभ कार्यक्रम में पूज्य निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज जी शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में 15 देशों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो उत्तर प्रदेश में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान और उत्कृष्ट प्रबंधन का परिचायक है। योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में ऐसे शानदार खेल आयोजनों की निरंतरता खिलाड़ियों के उत्साह और खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।🌺
🌺इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिनेश शर्मा जी, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री श्री गिरीश यादव जी, सांसद श्री महेश शर्मा जी, भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष श्री सतेंद्र जी और सॉफ्ट टेनिस के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री अभिषेक कौशिक जी उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं, आशा है कि यह आयोजन खेल जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।🌺