News

सानन्दमानन्दवने वसंतमानन्दकन्दं हत्पापवृन्दम्।

🌺सानन्दमानन्दवने वसंतमानन्दकन्दं हत्पापवृन्दम्।
वाराणसीनाथमनाथनाथं श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये ॥ ॥🌺
🌺पवित्र सप्तपुरियों में से एक काशी में निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज का दुर्गाकुंड क्षेत्र में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज जी सहित अखाड़े के साधु संतों ने स्वागत किया।🌺
🌺इस अवसर पर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य बालकानंद गिरि जी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव पूज्य रामरतन गिरि जी महाराज सहित निरंजनी और आनंद अखाड़े के पूज्य साधु संत गण भी उपस्थित रहे।🌺