About Siddhpeeth Shri Dakshin Kali Mandir (सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर)
हरिद्वार में स्थित यह दक्षिण काली मंदिर सिद्धपीठ है। मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्त की मुराद जरूर पूरी होती है। मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का मुख पूरब दिशा की ओर है। लेकिन गंगा की दिशा यहां पर दक्षिण की ओर है। यही वजह है कि इस मंदिर को दक्षिण काली मंदिर के नाम से जाना जाता है।
बाबा कामराज जी ने की थी स्थापना
स्थानीय जानकार बताते हैं कि मंदिर की स्थापना बाबा कामराज जी ने की थी। कहते हैं कि काली मां ने उन्हें स्वप्न में इस मंदिर की स्थापना करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा बाबा कामराज ने इसी जगह पर आल्हा और उनकी पत्नी मछला को यहां पर दीक्षा दी थी।
हमेशा रहते हैं नाग-नागिन और अजगर
स्थानीय नागरिक बताते हैं कि यहां पर काले और सफेद रंग के नाग-नागिन के जोड़े रहते हैं। साथ ही अजगर भी निवास करता है। हालांकि ये किसी को नजर नहीं आते। ये केवल सावन के दिनों में ही दिखाई देते हैं। लेकिन आज तक इन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।