Comments Off on #जम्मूकश्मीर प्रवास के दौरान पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की
#जम्मूकश्मीर प्रवास के दौरान पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, जम्मू में भव्य #जम्मूकश्मीर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री मनोज सिन्हा जी (उप राज्यपाल, जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर महंत रोहित शास्त्री जी (कार्यक्रम संयोजक), निवेदक अंकुश शर्मा जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूज्य गुरु जी एवं माननीय उपराज्यपाल जी का भव्य स्वागत एवं सत्कार किया। तत्पश्चात्, पूज्य गुरु जी एवं माननीय श्री मनोज सिन्हा जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री अनिल गुप्ता जी (अध्यक्ष, स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन चेरिटेबल हॉस्पिटल, जम्मू), श्री श्याम लाल शर्मा जी (विधायक, जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र), प्रो. बी. एन. त्रिपाठी जी (कुलपति, शेर ए कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, जम्मू) सहित कई विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथिगण भी उपस्थित रहे।
पूज्य गुरुदेव ने अपने आशीर्वचन में कहा कि यह सांस्कृतिक महोत्सव जम्मू और कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित एवं प्रस्तुत करने का एक सुंदर अवसर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल प्रदेश की लोककला, परंपराएं एवं संस्कारों को बल मिलेगा, बल्कि इससे युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी।